आजमगढ़ः बदमाश का धांय-धांय करते हुए वीडियो वायरल...

एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश!


आजमगढ़।
जिले में असलहे के साथ वीडियो और फोटो खिंचवाने का शौक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। इसके बाद भी आए दिन असलहा लहराते हुए कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अपने दोनों हाथों में तमंचा लेकर फायरिंग करते हुए दिख रहा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने असलहे से फायरिंग करते हुए अपने फेसबुक प्रोफाइल पर वीडियो भी डाला है। जिसकी शिकायत एक दूसरे युवक आदित्य सिंह के नाम से ट्विटर अकाउंट से पुलिस को की गई जिसमें शिकायतकर्ता ने लिखा कि युवक शिवम यादव है और अहरौला थाना क्षेत्र का निवासी है।

उसके द्वारा वीडियो में असलहे को लोड कर दोनों हाथों से फायरिंग की जा रही है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आने के बाद अहरौला थानाध्यक्ष को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किसका और कब का है।

Post a Comment

0 Comments