आजमगढ़ः कुर्क जमीन को धोखाधड़ी से क्रय-विक्रय करने वाले माफिया कुंटू सिंह गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार...


आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क जमीन को कूट रचित तरीके से क्रय विक्रय करने वाले महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह पुत्र रुद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर द्वारा वर्ष 2008 में धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट के तहत ग्राम खालिसपुर में कुर्क सम्पत्ति गाटा संख्या 130 क्षेत्रफल 1.027 हे0 व गाटा संख्या 131 क्षेत्रफल .0572 हे0 व गाटा संख्या 132/0.613 हे0 कुल तीन गाटा 2.392 हे0 का 1/3 भाग यानि 0.97-1/2 हे0 को 14 दिसबंर 2010 को प्रसाशक उप जिलाधिकारी सगङी के बिना जानकारी व माननीय न्यायालय के आदेश के बिना उक्त भूमि को जालसाजी पूर्वक शमशाद बेगम पत्नी हसीब अहमद निवासी चाँदपार थाना जीयनपुर को बैनामा कर देना व शमशाद बेगम द्वारा उक्त भूमि को मुनिराज को बैनामा कर देना।

मुनिराज द्वारा 4 साल अपने पास रखने के बाद पुनः शमशाद बेगम को बिक्रय कर देना के सम्बन्ध में संबंधित धाराओं में ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह पुत्र रुद्र प्रताप सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर, शमशाद बेगम पत्नी हसीब अहमद निवासी चाँदपार थाना जीयनपुर, मुनिराज पुत्र शिव पूजन निवासी बहरीपुर थाना जीयनपुर पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. शंकर कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा थी। 

सोमवार को को उ.नि. शंकर कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मुनिराज पुत्र शिव पूजन निवासी बहरीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ व अभियुक्ता शमशाद बेगम पत्नी हसीब अहमद निवासी चाँदपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को कस्बा जीयनपुर सब्जी मण्डी के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले टीम में उ.नि. शंकर कुमार यादव, हे0क0 रविन्द्र यादव थाना कोतवाली जीयनपुर, का0 संदीप सोनकर, म0का0 बन्दना गौतम शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments