लूट, डकैती करने वाले गैंग लीडर दीपक सहित 14 आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही


आजमगढ़। जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने गोली मार कर लूट, डकैती करने वाले गैंग लीडर दीपक यादव सहित 6 आरोपियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस के अनुसार, जौनपुर जिले थाना क्षेत्र के गौरा बादशाहपुर के चौकी पिलखुला निवासी सुनीता देवी पत्नी जगदीश यादव ने थाने में शिकायत किया कि 13 अगस्त 2022 को पति जगदीश यादव का रास्ता रोक कर गले मे पहने हुए सोने के चैन को छीन लेने व विरोध करने पर पैर में गोली मार दिया था। इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान गाजियाबाद जिले के कादराबाद निवासी मोहित सिंह पुत्र जीतपाल चौधरी 29 नवम्बर 2022 को अपने दोस्त अनुज चौधरी के साथ अपनी ससुराल से बाइक द्वारा अपनी मौसी के लडके किशन से मिलने गया था अनुज चौघरी की चैन छीन लिए व अगूंठी छीनते समय विरोध करने पर पैर मे गोली मार दिया। 

विवेचना के दौरान दीपक यादव पुत्र नरेश यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर, दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर निवासी इरनी थाना बरदह, कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरतीपुर थाना तरवां, दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासी भरथीपुर, अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मन्नीपुर सहडौली व आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना सा0 कस्बा देवगाव नाम प्रकाश में आया। 2 अक्टूबर 22 को पुलिस मुठभेड़ में आरोपी आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना साकिन कस्बा देवगांव को गिरफ्तार कर लूटी हुए सोने की चैन के बिक्री का धन एवं घटना में प्रयुक्त नाजायज एक अदद तमंचा कारतूस बरामद हुआ था। 9 दिसबंर को भीरा बाजार से आरोपी कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम साकिन भरथीपुर थाना तरवा को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे व लूट के चैन की बिक्री का धन बरामद किया गया। 10 दिसम्बर को आरोपी दीपक राजभर को त्रिवेणी मोड के पास से पुलिस मुढभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के चेन के बिक्री का धन बरामद किया गया।

आरोपी कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम निवासी भरथीपुर व अंशिका पुत्री मोलई यादव निवासी मन्नीपुर सहडौली थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर कुलदीप के पास से घटना में लूटी हुई चेन तथा अंशिका के पास से घटना कारित करने के हिस्से का धन बरामद हुआ था। मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणी मोड़ से पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक राजभर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त घटना में लूटी गयी अंगूठी व घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी की गयी। प्रभारी निरीक्षक बरदह विकास चन्द पाण्डेय द्वारा तैयार गैंग चार्ट पर श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ महोदय द्वारा अनुमोदित 2 अप्रैल को गैंगेस्टर एक्ट बनाम दीपक यादव पुत्र नरेश यादव, दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर, कुलदीप उर्फ कवलदीप पुत्र दयाराम, दिनेश कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद, आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना, अंशिका सुपुत्री मोलई यादव पंजीकृत किया गया है।

वहीं देवगांव क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कारित करने वाले ऋषिकेश सिंह पुत्र स्व. विरेन्द्र सिंह सा0 बेनुपुर थाना मेहनगर , श्रीमती सिंधू देवी पत्नी ऋषिकेश सिंह सा0 बेनुपुर थाना मेहनगर, प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचन्द्र प्रजापति सा0 गोडासन थाना बहरियाबाद, गायत्री देवी पत्नी स्व. विरेन्द्र सिंह सा0 सा0 बेनुपुर थाना मेहनगर, रविन्द्र सिंह पुत्र रामबचन सा0 बेनूपुर, थाना मेहनगर के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। वहीं हत्या व कार्य सरकार में बाध उत्पन्न करने वाले संचम यादव पुत्र रामप्रसाद यादव, लाल जी यादव पुत्र स्व0 मोती यादव, अरविन्द यादव पुत्र भोला यादव निवासीगण ग्राम बघरा अब्बल थाना तरवां के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

0 Comments