आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शनिवार को भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 12 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किये हैं। आजमगढ़ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात राहुल रूसिया का शनिवार को स्थानांतरण हो गया।
उनके स्थान पर शासन स्तर से अरुण कुमार दीक्षित को जनपद में नए अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। लगभग छह माह पूर्व राहुल रूसिया को आजमगढ़ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनाती गई थी। अब शासन स्तर से उनका स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय, उप्र लखनऊ के पद पर किया गया है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ के पद पर तैनात अरुण कुमार दीक्षित को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गई है।
0 Comments