शाहजहांपुर। जिले के निगोही क्षेत्र में बंदरों के हमले से एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी छत पर थी, तभी उस पर बंदरों ने हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। होली से पहले हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने किशोरी का पोस्टमार्टम नहीं कराया। रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक निगोही थाना क्षेत्र के गांव जठीपुरा निवासी छत्रपाल की बेटी स्वाति (17) शनिवार शाम को मकान की दूसरी मंजिल पर कपड़े सिल रही थी। तभी बंदरों का झुंड छत पर आ गया। बंदरों ने उस पर हमला कर दिया।
बंदरों से बचने के लिए स्वाति भागी, इसी दौरान वह छत से नीचे गिर गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गई। परिजन आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। स्वाति की मौत से परिवार में चीत्कार मच गई।
0 Comments