गैंग के सदस्य को नवादा बिहार से पकड़ कर लाई पुलिस
आजमगढ़। शहर के सिधारी के एक पीड़ित की विदेशी महिला के प्रोफाइल से चैटिंग होने लगी थी। महिला ने पीड़ित से धोखाधड़ी कर 18 लाख रूपए ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विवेचना के दौरान इस तरह की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। उसके एक सदस्य को नवादा बिहार से पकड़ लिया है।
दरअसल, 19 अक्टूबर सिधारी निवासी राजेश कुमार राय ने साइबर क्राइम थाना में प्रार्थना पत्र दिया की फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25,000 यूके पौंड व् महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी हैं। पुलिस ने इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से नवादा व् नालन्दा बिहार अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के 05 आरोपियों का नाम प्रकाश में आया। अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय से बिहार राज्य जाने हेतु परमिशन प्राप्त कर निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया। 4 मार्च अंतर्राज्यीय साइबर गैंग के आरोपी सौरभ कुमार पुत्र अनंत कुमार निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिन गंज जिला नवादा बिहार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा प्रकाश में आये अन्य आरोपी रिपान्शु कुमार, दिलीप कुमार रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार फरार हो गए। पूछताछ में गिरफ्तार सौरभ कुमार ने बताया कि रौशन कुमार व् रिपेश कुमार उर्फ़ बिट्टू थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार जो पूर्व में साइबर अपराध में जेल जा चुके है, से केबीसी लाटरी फ्रॉड, विदेशी महिला बनकर गिफ्ट फ्रॉड व् फाइनेंस के नाम पर साइबर ठगी के बारे में सिखा है। इसी तरह इसने अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त मुकदमे में विदेशी महिला बनकर फेसबुक पर दोस्ती कर यूके पौंड व् महंगे उपहार देने के नाम पर अधिवक्ता शुल्क, कस्टम शुल्क, फाइल शुल्क इत्यादि के नाम पर करीब 18 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी थी। निकाले गए पैसे को हम सब आपस में पैसे ट्रान्सफर कर ये सब आपस में बाट लिया करते है।
0 Comments