अखिलेश यादव ने बीजेपी पर उठाए सवाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला किया है। इस वीडियो में महिला बॉडी बिल्डर्स बिकनी में पोज दे रही हैं, लेकिन वहीं मंच पर भगवान हनुमान की मूर्ति है। जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है और यह वीडियो राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही कांग्रेस भी इस वीडियो के बात चुप नहीं रही और कांग्रेस ने भी गहन जांच की मांग की है।
दरअसल, यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में महिला बॉडीबिल्डर्स का है, जिसमें उन्होंने बिकनी पहने भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने प्रदर्शन किया है। अब इस वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- “भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें.“ वहीं कांग्रेस ने पूरी घटना पर आपत्ति जताई और इसकी गहन जांच की मांग की है।
सोशल मीडिया पर एक वीडिय़ो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर्स पोज दे रही हैं, साथ ही मंच पर भगवान हनुमान की मूर्ति है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का है, वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा हुआ है और हर चरफ यही चर्चा का विषय बना हुआ है यही वजह है कि अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपाई धार्मिक मूर्तियों का अपमान न करें। “ साथ ही अब कांग्रेस भी इस वीडियो के बाद चुप नहीं है, कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर आपत्ति जताई है और गहन जांच की मांग की है।
0 Comments