सरकारी गनर के लिए रची थी साजिश, पुलिस ने कर दिया था खुलासा
इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना तत्कालीन थानाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय द्वारा सम्पादित की गयी। विवेचना के दौरान घटना मे प्रयुक्त सीडीआर व कैफ से आरोपी राहुल त्रिपाठी थाना देवगाँव व संदीप सिंह निवासी सादीपुर थाना बरदह की गिरफ्तारी की गयी। गिरफ्तार आरोपी डा0 संतोष कुमार मिश्रा के रिश्तेदार व परिचित निकले जिनसे पूछताछ मे बताये कि डा0 संतोष कुमार मिश्रा को सरकारी गनर की आवश्यकता थी। इस लिये उनके द्वारा हम लोगो को पैसे व नौकरी का लालच देकर एक षड़यंत्र के तहत फर्जी फोन कराकर रंगदारी माँगने की फर्जी सूचना दी गयी थी।
फर्जी रंगदारी माँगने की सूचना के सम्बन्ध मे पुलिस ने डा0 संतोष कुमार मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा मुकदमा पंजीकृत कर घटना मे शामिल 02 आरोपियों को जेल भेज दिया गया। घटना के बाद से ही आरोपी डा0 संतोष कुमार मिश्रा फरार चल रहे है। जिसके बिरूद्ध मा0 न्यायालय जे एम कोर्ट न. 26 से 1 मार्च को 82 सीआरपीसी जारी किया गया था जिसका तामिला सोमवा को नियमानुसार आरोपी के घर ग्राम खरैला, स्कूल, बाजार आदि पर डुगडुगी पिटवाकर करवाया गया।
0 Comments