प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2023 के लिए तीन मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, पदों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) शुक्रवार को पीसीएस-2023 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर देगा।
अभ्यर्थियों को इस विज्ञापन का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस बार मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में अहम बदलाव प्रस्तावित हैं। वैकल्पिक विषयों की अनिवार्यता को हटाकर उसकी जगह उत्तर प्रदेश विशेष दो प्रश्नपत्र शामिल किए जाने हैं। इसके अलावा अगर कोई अन्य बदलाव होता है तो परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जारी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। आयोग के सचिव के अनुसार ऑनलाइन आवेदन तीन मार्च से शुरू हो जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि छह अप्रैल निर्धारित की गई है।
परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा, जिसमें आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के विषय और पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश उपलब्ध रहेंगे। यह पीसीएस की पहली परीक्षा होगी, जो आयोग की ओर से लागू की गई वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर व्यवस्था के तहत आयोजित की जाएगी। ओटीआर कराने वाले अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षाओं में बार-बार अपने अभिलेख अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अभ्यर्थियों के लिए अन्य परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया भी काफी आसान हो जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थी कौशिक मिश्रा को पीसीएस-2022 के इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया है। आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार याची कौशिक मिश्रा को दिव्यांगता की बहुदिव्यांग (एमडी) उपश्रेणी के तहत शामिल करते हुए उनकी मूल श्रेणी (सामान्य श्रेणी) की श्रेष्ठता के आधार पर साक्षात्कार के लिए औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक काष्ठकला, कर्मशाला अनुदेशक शीट मेटल-पेंटिंग, कर्मशाला अनुदेशक फिटिंग-प्लंबिंग, कर्मशाला अनुदेशक पेंटिंग-पॉलिशिंग, कर्मशाला अनुदेशक वेल्डिंग, प्रवक्ता कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग और प्रवक्ता वेब डिजाइनिंग की भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक शुक्रवार को जारी कर दिए जाएंगे। प्राप्तांक एवं कटऑफ तीन से नौ मार्च तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
0 Comments