चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी और कॉफी फ्लेवर की गुझिया बनी पसंद ... जानें कितने रुपये किलो बिक रही पिस्ता गुझिया


वाराणसी। होली पर रंग, गुलाल के साथ गुझिया की भी जमकर खरीदारी हो रही है। स्ट्रॉबेरी, कॉफी, चॉकलेट, बटर स्कॉच समेत डेढ़ दर्जन से अधिक वैरायटी की गुझिया की बिक्री हो रही है। लाजवाब स्वाद की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सबसे महंगा गुझिया पिस्ता चिलगोजा है, जो तीन हजार रुपये किलो है। दुकान संचालक शंभूनाथ गुप्ता व विनय सिंह ने बताया कि होली को देख आधा दर्जन से अधिक नई वैरायटी की गुझिया बनवाई गई है। 

पिछले साल के मुकाबले गुझिया की मांग 60 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, महंगाई के चलते गुझिया के दाम में 15 से 20 प्रतिशत की वृद्घि हुई है। बाजार में गुझिया 560 से लेकर तीन हजार रुपये किलो तक बिक रही है। वैरायटी की बात करें तो सादा गुझिया, शुगर फ्री, केसरिया, मिनी केसरिया, रोस्टेड, मेवा, बटर स्कॉच, बादाम, हर्बल गुजिया, स्ट्रॉबेरी, कोको एम, कॉफी, चॉकलेट, काजू बादाम, पिस्ता चिलगोजा वाली गुझिया बिक रही हैं। 

पूर्वांचल भर के जिलों से गुझिया के ऑर्डर दुकानदारों के पास आए हैं। शहर के करीब आधा दर्जन बड़े दुकानदारों के पास पांच सौ से अधिक लोगों ने ऑर्डर दिए हैं। होली पर मिठाई में चंद्रकला व मालपुआ की भी मांग रहती है। इसकी बिक्री हो रही है। दुकानदार विनय सिंह ने बताया कि यह पांच से सात सौ रुपये किलो बिक रही है।

Post a Comment

0 Comments