बलिया। नगर पंचायत बेल्थरा रोड के निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा नेता दिनेश गुप्ता पर लगातार फर्जी आईडी से अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ उभांव थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
दरअसल, नगर पंचायत बेल्थरा रोड के निवर्तमान चेयरमैन भाजपा नेता दिनेश गुप्ता पर कई महीनों से सूरज गुप्ता नाम की फेसबुक आईडी से लगातार अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र बेल्थरा रोड के आईटी सेल के संयोजक पंकज गुप्ता ने उभांव थाने में तहरीर दी। आरोप है कि उक्त फर्जी आईडी से भाजपा नेता व उनके कार्यकर्ताओं का फोटो लगाकर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है जिससे सार्वजनिक तौर पर भाजपा नेता की छवि को खराब किया जा रहा है।
इस संबंध में उभांव थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0 Comments