आजमगढ़। मेहनगर थाना क्षेत्र में एक बदमाश धोखे से किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर लगातार उसका आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहा था। पीड़ित किशोरी के दादा ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। गुरूवार को पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मेहनगर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी एक पीड़ित ने 20 मार्च को पुलिस को बताया कि मेरी नाबालिग पौत्री को बहला फुसला कर उसका अश्लील वीडियो लगभग 1 वर्ष पूर्व बदमाश अतिक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल निवासी कस्बा मेहनगर द्वारा बना लिया गया था जो मेरी पौत्री को दिखाकर धमकी देता था कई बाद 10000 (दस हजार रुपये) 15000 (पन्द्रह हजार) करके लगभग 500000 (पाँच लाख रुपया) ले चुका है। इन लोगो के डर की बजह से मेरी पौत्री ने स्कूल जाना बन्द कर दिया था उक्त लोग रास्ते मे स्कूल जाते मेरी पौत्री के साथ छेडखानी करते थे करीब एक महीने बाद मेरी पौत्री 18 मार्च को स्कूल गयी तो रास्ते में अतिक उर्फ छोटक ने फिर से मेरी पौत्री के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी तथा पैसा मागने लगा और कहा की यदि तुमने पैसा नही दिया तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूगा।
जिससे मेरी पौत्री काफी डर गयी और स्कूल न जाकर घर वापस आकर रोकर सभी बाते हम परिवार वालो को बतायी जिससे मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा है। इस सूचना पर पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। गुरूवार को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संम्बन्धित अभियुक्त अतिक उर्फ छोटक पुत्र इशराईल सा0 वार्ड 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष को अक्षैबर पुलिया कस्बा मेंहनगर से सुबह करीब 11 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अभिषेक सिंह व का0 कमलेश मौर्या शामिल रहे।
0 Comments