आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा एलान किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटें लड़ेगा। अभी भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी में हार देखी है, जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में हार को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी में हुई अपनी हार का आकलन नहीं कर पाई कि वो यहां इतने बुरे तरीके से क्यों हारी। इसका जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इनके पास महंगाई का जवाब नहीं है, बेरोजगारी का जवाब नहीं है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आगे कहा कि किसानों की आय दोगुनी का इनके पास कोई जवाब नहीं है और जो सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए। चाहे वह स्वास्थ्य की हो या अन्य कोई सुविधा हो, वो बीजेपी जनता को नहीं दे पा रही है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में 64 सीटों पर जीत हासिल की थी। तो वहीं 16 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा था।
हारी हुई 16 सीटों में से एक मैनपुरी सीट भी थी, जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि मैनपुरी में बीजेपी की हार की वजह क्या थी हालांकि 16 सीटों में से 10 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।
0 Comments