आजमगढ़; राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुई कविता सोनकर...

शिब्ली कॉलेज की छात्रा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर मिला गोल्ड मेडल...


आजमगढ़।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26 वें दीक्षांत समारोह में शिब्ली नेशनल कॉलेज के दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर की छात्रा कविता सोनकर को विश्वविद्यालय के 2022 की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए महामहिम राज्यपाल गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया इस संदर्भ में दर्शनशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 से 2022 तक विभाग को कुल 7 गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है । 

विभागाध्यक्ष कलीम अहमद ने कहा कि कविता ने विभाग को सातवां गोल्ड मेडल दिला कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। सहायक प्रोफेसर डॉ गोविंद नारायण ने कहा कि इससे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है। हर्ष व्यक्त करने वालों में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली, चीफ प्रॉक्टर एहतेशामउल हक, प्रोफेसर खालिद, प्रोफेसर अलाउद्दीन, प्रोफेसर आजाद इस्लाही, प्रोफ़ेसर जावेद, प्रोफ़ेसर मुनीर, डॉ जुबेर अहमद, प्रोफेसर अफजाल अहमद प्रोफेसर सादिक कमाल ,प्रोफ़ेसर इमरान, डॉ जाहिद, डॉ जर्रार ,अनिता राय आदि शामिल है।

Post a Comment

0 Comments