आजमगढ़ः राहगीरों से लूट करने वाले 8 शातिर गिरफ्तार

4 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद


आजमगढ़।
मेहनाजपुर पुलिस ने राहगीरों को लूट का निशाना बनाने वाले 8 शातिर बदमाशों को खुम्हादेवरी मोड़ पर घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, 12 फरवरी को मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेला निवासी आनन्द मौर्या पुत्र प्रदीप मौर्या 12 फरवरी को अपने मोटर साइकिल से समय करीब 17ः30 बजे शाम को घर वापस आ रहा था कि करसड़ा सहीद बाबा स्थान के पास चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रोककर कट्टा दिखाकर मोबाईल व मोटर साइकिल छीन लिया गया। इस सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। 

इसी दौरान थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर सच्चिदानन्द यादव मय हमराह को मुखबिर ने सूचना दिया कि मौधा बाजार की तरफ से दो मोटर साइकिल पर चार-चार व्यक्ति बैठ कर इटैली की तरफ आ रहे है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है या तो कही से घटना करके आ रहे है या कही घटना करने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराह व वरिष्ट उपनिरीक्षक द्वारा इटैली तिराहे पर पहुंचते-पहुंचते दोनो मोटर साइकिल पर सवार 08 व्यक्ति इटैली से सिधौना की तरफ मुड़ गये। पुलिस टीम नें टार्च जालाकर व आवाज देकर रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखते ही दोनो मोटर साइकिल चालक सिधौना की तरफ भागने लगें। 

जिसपर थानाध्यक्ष द्वारा कंट्रोल रुम व आगे पड़ने वाले थाना देवगाँव प्रभारी निरीक्षक को घेराबन्दी कर रोकने के लिये सूचना दिया गया। जिसपर खुम्हादेवरी मोड़ पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार दूबे मय हमराह के साथ चेकिंग करने लगे। दोनो मोटर साइकिल से भागने वाले व्यक्तियों ने सामने से पुलिस टीम देखा तो दाहिने तरफ खुम्हादेवरी मार्ग पर अचानक मोटर साइकिल मोड़ने के दौरान उनकी मोटर साइकिल की गति ज्यादा तेज होने से अनियन्त्रित होकर सड़क पर फिसलकर गिर गये तथा उठकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंद कर पकड़ लिया। 

पूछताछ में उन लोगों ने अपना नाम विपिन यादव पुत्र स्वामीनाथ यादव यादव निवासी जमुई, कृष्णा सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी लहुआ, अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी लहुआ कला, शुभम वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी सठियांव, हर्ष सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी खुरशूँ, राजन सोनी पुत्र पप्पू सोनी निवासी पल्हना, शिवा सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर व रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी रसूलपुर बताया। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ शिवांश सिंह नें बताया कि हमसभी लोग सुनसान जगहो पर अकेले आने जाने वाले मोटर साइकिल राहगीर तलाशते है तथा मौका देखकर उन्हे रोककर असलहों से डरा-धमका कर मोटर साइकिल व उनके पास मौजूद कीमती सामान लूट लेते है। पुलिस ने उनके निशानदेही पर 4 मोटर साइकिल, 8 मोबाईल, 2 देशी तमंचा .315 बोर व कारतूस बरामद किया।

Post a Comment

0 Comments