Azamgarh: डीएम-एसपी ने किया सड़क सुरक्षा माह का भव्य शुभारंभ, नियमों की दिलाई गई शपथ


आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन परिसर में गुरूवार को सड़क सुरक्षा माह का दीप प्रज्ज्वलित कर समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 05 जनवरी से शुरू होकर आगामी 4 फरवरी तक चलाया जायेगा। जिसके माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी के विषय में जागरूक किया जायेगा। ताकि जागरूक हो सकें और सड़कों पर चलते समय नियमों का पालन कर अपनी व अन्य लोगों के जान माल की सुरक्षा कर सकें। 

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत प्रयास है कि जन सहभागिता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी संबंधित विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन आदि विभागों के द्वारा आपस में समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा के नियम जैसे सीट बेल्ट लगाना, हेलमेट पहनना और ओवरस्पीडिंग न करना आदि नियमों का पालन करें।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि शीतलहर में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ट्रैक्टर-ट्राली एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाया जा रहा है। साथ ही होटल और ढाबे के किनारे जो गाड़ियां खड़ी होती है, उसके खिलाफ गुरूवार से एक अभियान चलाया गया है, जिसमें ढाबे व होटल वालों की जिम्मेदारी तय की गई ताकि उनके होटल व ढाबे के सामने सड़क पर कोई ट्रक या अन्य कोई बड़ा वाहन रोड के किनारे न खड़ा हो, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जाएगी।

इसी क्रम में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता रैली को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम रैली में एनएसएस कैडेट, एनसीसी कैडेट समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 आइएन तिवारी, आरटीओ आरएन चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए

Post a Comment

0 Comments