यूपी के इन जिलों में 5 दिसंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश-जाने क्या है वजह


लखनउ। आगामी पांच दिसंबर को प्रस्तावित लोकसभा उपचुनाव एवं विधान सभा उपचुनाव से संबंधित जिलों में मतदानन के लिए मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया हैं।

विशेष सचिव सामान्य प्रशासन जुहैर बिन सगीर ने बताया कि निगेशियल इन्स्टूमेंट एक्ट के तहत यूपी की राज्यपाल द्वारा पांच दिसंबर को प्रस्तावित उप निर्वाचन 2022 अधीन चार जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र और रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना है।

लोक सभा उप निर्वाचन-2022 व विधान सभा उप निर्वाचन 2022 से संबंधित जिलों में निर्वाचन के प्रयोजन के लिए मैनपुरी, इटावा, रामपुर तथा मुजफ्फरनगर जिलों के कोषागार तथा उपकोषागार भी पांच दिसंबर को बंद रहेंगे।



Post a Comment

0 Comments