यूपी निकाय चुनावः इस बार 111 नगरीय निकाय और 1985 वार्ड में पहली बार होगें चुनाव...


लखनऊ।
प्रदेश में पिछले पांच वर्ष में 111 नगरीय निकायों के साथ ही कुल 1985 वार्ड भी बढ़ गए हैं. यहां इस बार पहली बार चुनाव होंगें। अब कुल 763 नगरीय निकायों में 13980 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए 13,988 मतदान केंद्र व 42,947 मतदेय स्थल बनाए हैं. पिछले चुनाव से 2599 मतदान केंद्र व 6678 मतदेय स्थल इस बार बढ़ गए हैं. मतदाताओं की संख्या भी पांच वर्ष में 91.57 लाख बढ़ गई है. इस बार 4,27,52,614 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। उसे प्रदेश सरकार से आरक्षण तय होने के बाद नगरीय निकायों की सूची का इंतजार है. इस बार 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद व 546 नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में 16 नगर निगमों के चुनाव हुए थे. नगर निगमों में कुल 1,55,17,240 मतदाता थे जबकि इस बार शाहजहांपुर सहित 17 नगर निगमों का चुनाव होना है. नगर निगमों में वार्डों की संख्या भी 1300 से बढ़कर 1420 हो गई है. कुल 1,87,99,953 मतदाता हो गए हैं. सबसे अधिक मतदाता लखनऊ नगर निगम में 28,61,488 हैं जबकि सबसे कम मतदाता शाहजहांपुर नगर निगम में 3,18,748 हैं. अयोध्या नगर निगम में 319767 मतदाता हैं.

अलीगढ़ व प्रयागराज नगर निगम में सबसे अधिक 20-20 वार्ड बढ़े हैं। अलीगढ़ में अब 70 के बजाय 90 वार्ड हो गए हैं. प्रयागराज नगर निगम में अब 80 के बजाय 100 वार्ड हो गए हैं. गोरखपुर व वाराणसी नगर निगम में 10-10 वार्ड बढ़े हैं. गोरखपुर में अब 70 के बजाय 80 व वाराणसी में 90 के स्थान पर 100 वार्ड हो गए हैं. 12 नगर निगमों के वार्डों में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि नए नगर निगम शाहजहांपुर में 60 वार्डों के लिए चुनाव होंगे.

Post a Comment

0 Comments