निकाय चुनाव में महंगे ब्रांड की बोतलों में नकली शराब खपाने की तैयारी...

साढ़े चार हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर की बोतलें व 17 हजार से ज्यादा ढक्कन और रैपर बरामद,


मेरठ। निकाय चुनाव के लिए महंगे ब्रांड की नकली शराब तैयार करने का मामला सामने आया है. यह शराब महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर बेची जा रही है. आबकारी विभाग ने पुलिस की मदद से कबाड़ के गोदाम से अलग-अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन और साढ़े चार हजार से ज्यादा खाली पव्वे व बोतल बरामद की हैं. आरोपित व उसके साथी वेस्ट यूपी समेत एनसीआर में नकली शराब बेचते हैं. इनकी निकाय चुनाव के लिए बड़ी डील हुई थी.

जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित बांस वाली कोठी के पास तेली मोहल्ले के रहने वाले कमल राठौर का न्यू शिव ट्रेडर्स नाम से कबाड़ का गोदाम है. गुरुवार शाम आबकारी इंस्पेक्टर राजेश आर्या ने सदर पुलिस के साथ यहां छापेमारी की. टीम ने मौके से कमल को पकड़ लिया. गोदाम से साढ़े चार हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर, बोतलें और 17 हजार से ज्यादा ढक्कन व रैपर बरामद किए हैं.

कमल ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के एक व्यक्ति से पैकिंग का कच्चा माल खरीदता है. इसके बाद डिमांड के अनुसार माल को वेस्ट यूपी समेत एनसीआर के जिलों में सप्लाई करता था. इन जिलों में महंगे ब्रांड के खाली पव्वों व बोतलों में नकली शराब भरकर सप्लाई करते थे. गोदाम मालिक कमल राठौर ने पुलिस को बताया कि उनकी टीम को निकाय चुनाव में महंगे ब्रांड की नकली शराब का आर्डर मिला था. उसी के लिए कच्चा माल इकट्ठा किया जा रहा था. कुछ माल आ गया था और कुछ आना बाकी था. एक टीम रैपर, बोतल और ढक्कन की व्यवस्था करती है. दूसरी टीम नकली शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामान की व्यवस्था करती है.

Post a Comment

0 Comments