मां-बेटे सहित 4 गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली
पंकज सिंह
आजमगढ़। जिले में कंधरापुर थाना क्षेत्र के चढई पुल के पास तमसा नदी में 13 नवंबर को मृतक मिले पशु व्यापारी जितेंद्र यादव की हत्या लूट का विरोध करने पर हुई थी। इस बात का खुलासा पुलिस लाइन परिसर में प्रेस वार्ता के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल रूसिया ने किया। इस हत्याकांड में शामिल महिला सहित चार लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक लूटेरा को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस ने उनके पास से 01 अवैध तमंचा .32 बोर, कारतूस, मोटर साइकिल व लूट के कुल 40 हजार आठ सौ रूपए बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कधंरापुर के मातनपुर निवासी जितेद्र यादव पुत्र बलवंत यादव 13 नवबंर को मोटरसाइकिल से भैंस खरीदने के लिए रानी की सराय में अपने दोस्त रितेश यादव के घर गया। जितेंद्र यादव के घर वापस न आने पर परिजनों द्वारा थाना कंधरापुर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसी क्रम में गुमशुदा उपरोक्त के भाई श्रवण यादव द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि मेरे भाई जितेंद्र को हाथ-पैर बांधकर चढई पुल के पास तमसा नदी में फेंक दिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने रितेश यादव पुत्र मुंशी यादव निवासी चढ़ई, अब्दुल कादिर पुत्र जालीन निवासी मोर्चा मुजफ्फरपुर और माशूक अली पुत्र शाह निवासी मोर्चा मुजफ्फरपुर कंधरापुर, व रितेश के अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि मनदीप यादव व श्रवण यादव मृतक जितेंद्र यादव के मित्र थें मृतक जितेन्द्र यादव अक्सर चढ़ई गांव भैंस की खरीद फरोख्त के लिए जाता रहता था। मनदीप और श्रवण यादव ने चढ़ई पुलिया पर शाम को जितेंद्र यादव को वापस घर जाते समय रोककर पुल से नीचे बगीचे में बैठाकर बातों में उलझाये रखा तथा मृतक जितेन्द्र के गले में पहले से लगे गमछे से गला कसकर हत्या कर दिया। मृतक के बेल्ट से पैर बांधकर तमसा नदी में फेंक दिया तथा मृतक जितेन्द्र यादव के पास से 43000/- रुपये लूट कर फरार हो गये।
विवेचना के दौरान आरोपी श्रवण यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी चढ़ाई व उसकी मां विमला देवी पत्नी रामजीत यादव को गुरूवार की देर रात मे गिरफ्तार कर लिया गया इनके पास से लूट के 17800 रु बरामद किया। वहीं शुक्रवार की भोर में एसएचओ दिलीप कुमार सिंह को मुखविर से सूचना मिली कि कन्धरापुर में हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त भोर्रा मकबुलपुर से सेहदा की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर एसएचओ दिलीप कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मौके पर पहुचकर चेकिगं के दौरान टार्च की रोशनी मे सामने से आ रही मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस वाले को देखकर कर मोटर साईकिल सवार पीछे मुडकर भागने के असफल प्रयास के दौरान अचानक फिसल कर गिर गया। पुलिस से घिरता देखकर प्र0नि0 को लक्ष्य कर जान मारने की नियत से दो फायर किया पुलिस द्वारा अत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही मे बदमाश के बाये पैर मे गोली लगने से घायल होकर गिर गया जिसको समय 05.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मंदीप यादव उर्फ लाला यादव पुत्र साहब लाल यादव निवासी चड़ई थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ के रूप मे हुई। अभियुक्त मंदीप यादव के पास से मुकदमा उपरोक्त में लूटी गयी एक मोटर साइकिल हिरो स्पेलेन्डर प्लस व 9000 रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि शेष लूट के पैसे मेरे भाई प्रदीप यादव के पास है, उसको जानकारी है कि यह पैसे लूट के है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर शुक्रवार को थाना कन्धऱापुर पुलिस टीम द्वारा प्रदीप यादव पुत्र साहबलाल यादव निवासी चड़ई थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से लूट के 14000 रू0 बरामद किये गये।
0 Comments