घुटने के बल चल कर नगर आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेस पार्षद-जाने क्यों!


वाराणसी। पार्षद कोटे से होने वाले कार्य के टेंडर में मनमानी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने मंगलवार को अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष घुटने के बल चले और विरोध जताया. नगर निगम प्रशासन की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना दिया. कहा, पार्षद कोटे से हर वार्ड में 10-10 लाख रुपये का काम होना है.

लेकिन कांग्रेस पार्षदों के इलाके में होने वाले काम का अभी तक टेंडर नहीं हुआ. जबकि वरुणापार के पार्षदों के वार्ड में होने वाले काम का टेंडर होने के साथ काम भी शुरू हो गया. पार्षद रमजान अली का कहना था कि अफसरों के इस भेदभाव से जनता कराह रही है. गलियां, सड़कें, सीवर, चौंबर आदि ध्वस्त होने से परेशानी बढ़ गई है. इससे आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है. 

उसकी चालबाजी से हर एक ने घुटने टेक दिए हैं. कोरोना के कारण तीन साल तक वार्डों में कोई काम नहीं होने से वार्ड की दशा बेहद ही खराब हो गई है. पार्षदों ने मांगों का ज्ञापन अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार को सौंपा. धरने में पार्षद अफजाल अंसारी, हाजी ओकास अंसारी, गुलशन अली, बेलाल अंसारी, अशलम खां, डा. अख्तर अली आदि थे.

Post a Comment

0 Comments