परिवारवाले गलत काम कराना चाहते हैं, प्लीज मेरी मदद कीजिए...


आगरा। जिले में एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मदद की गुहार लगा रही है. युवती का आरोप है कि उसके परिवारवाले उससे गलत काम कराना चाहते हैं. उसके साथ मारपीट करते हैं. युवती का कहना है कि उसने एसएसपी और सीओ से कई बार शिकायत की, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई.

युवती एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली बताई गई है. वह अपने परिवार की प्रताड़ना से परेशान है. वीडियो में युवती कह रही है कि मैं जीना चाहती हूं. प्लीज मेरी मदद करो. मुझे जीने का हक दिलाइए. मैं कई बार एसएसपी के पास गई. सीओ मैडम के पास भी गई. उन्होंने भी सुनवाई नहीं की. मेरे साथ मारपीट की जा रही है.

युवती कहना है कि मेरे आगे-पीछे कोई नहीं है. मैं पढ़ना चाहती हूं. पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है. मेरी बहन को सजा दिलाओ. वह गलत काम करती है. पुलिसवालों से उसकी जान पहचान है. परिवारवाले मुझसे से भी गलत काम कराना चाहते हैं. प्लीज मेरी मदद कीजिए. मुझे इंसाफ दिलवाइए.

Post a Comment

0 Comments