पंकज सिंह
आजमगढ़। सरायमीर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के लिए युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 9 नवंबर को वादीनी द्वारा अपनी 22 वर्षीय पुत्री के गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराया गया। वादीनी ने पुलिस को बताया कि औबेदुल्ला पुत्र मो. इस्माईल निवासी सैजना थाना फूलपुर व मो0 जिशान पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी सजनी थाना अहरौला द्वारा वादीनी पुत्री को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है।इस सूचना पर पुलिस ने 16 नवबंर को थाना सरायमीर पर मु.अ.सं. 242/22 धारा 366/120 B IPC व 3,5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू किया गया।
वही मुखबिर से उपनिरीक्षक संजय कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए औबेदुल्ला पुत्र मो. इस्माईल निवासी सैजना व मो0 जिशान पुत्र अब्दुल मन्नान निवासी सजनी थाना अहरौला को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 Comments