सदर प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू सहित कई नेताओं का प्रस्ताव पास
आजमगढ़। जिले के सड़कों के विकास के लिए योगी सरकार द्वारा करीब 1846.45 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। आजमगढ़ सदर के प्रत्याशी रहे अखिलेश मिश्रा गुड्डू के प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ व पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट से जिले की कई खराब सड़कों पर नव निर्माण का कार्य किया जाना है।
करीब एक सप्ताह पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले की 19 बदहाल सड़कों को सही करने के लिए 3123 लाख रूपए का बजट स्वीकृति किया था। इस बजट से जिले की 110 किमी से अधिक की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। बीते 4 अगस्त के आजमगढ़ दौरे के दौरान सीएम ने जिले को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यहां के नेताओं व अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा था।
आजमगढ़ सदर प्रत्याशी रहे अखिलेश कुमार मिश्रा ने मेहनगर विधान सभा की 16 सड़कों, जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने सगड़ी विधान सभा की 4 सड़कों, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने निजामबाद की एक सड़क तथा अतरौलिया विधायक संग्राम यादव के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल गई है।
0 Comments