सदाबृज राजभर
बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र बिलरियागंज में आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के करीब एस डी एम राजीव रत्न सिंह, प्रेम चन्द्र मौर्य न्यायिक सगड़ी व थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय, रफिउल्लाह, जयप्रकाश सोनकर व नगर पालिका के सहमत से व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्ता के किराना की दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा प्लास्टिक व भारी थर्माकोल बरामद किया गया।
दरअसल किसी ने इसकी शिकायत एस डी एम सगड़ी से की थी जिसमें चिन्हित कर दुकान पर छापा मारा गया प्लास्टिक व थर्माकोल बरामद किया गया और 15000 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं फार्मल्टी पूरा करने के लिए भोला की दुकान पर भी छापा मारा गया और उनसे 5000 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।
जबकि देखा जाए तो बाजार कोई ऐसी दुकान नहीं है जहां प्लास्टिक की थैली उपलब्ध न हो लेकिन एस डी एम सगड़ी व अन्य अधिकारियों ने केवल दो दुकानों पर ही छापा मारा यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ। लोगों में चर्चा है कि जब कोई भी थानाध्यक्ष बिलरियागंज में आता है तो व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा शाल, किताबें, मिठाई, आदि से जरुर सम्मानित करते है। दो लोगों के दुकान पर छापा मारना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 Comments