आजमगढ़ः सड़क किनारे कुंए में कई ट़ुकड़ों में मिली युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस


pankaj singh
आजमगढ़। जिले मेें अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार की सुबह सड़क के किनारे स्थित कुंए में एक युवती का कई टुकड़ों में बंटा शव मिला. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कुंए से बाहर निकालकर जांच पड़ताल में जुट गई.

दरअसल, दिल्ली में युवती की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े कर उसके शरीर को फेंके जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि जनपद में भी मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आने से सनसनी फैल गई. मंगलवार की सुबह अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पूरा की ओर लोग शौच आदि करने के लिए निकले थे. तभी किसी ने कुंए में झांका तो वह दंग रह गया.

उसमें एक युवती के अंग को काटकर फेंका गया था. धीरे-धीरे मौके पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई. किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया. युवती की उम्र 22 वर्ष प्रतीत हो रही है. पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. घटना की जानकारी होते ही एसपी अनुराग आर्य भी मौके पर पहुंच गए है. थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना दो दिन पुरानी लग रही है. फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.



Post a Comment

0 Comments