बहन को भगाकर ले गया युवक तो गुस्साए भाई ने उसके घर में लगा दी आग...


बदायूं। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव का ही युवक किशोरी को भगा कर ले गया. पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए हाथ पांव मार रही थी कि इसी बीच किशोरी के भाई ने अपने साथियों के साथ आरोपी व उसके चाचा के बंद घर में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान का जल चुका था.

दरअसल, घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां चार दिन पहले किशोरी को पड़ोस का ही युवक भगा कर ले गया था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी. वहीं आरोपी पक्ष घर में ताला लगाकर फरार हो गया. शुक्रवार तक किशोरी बरामद न होने पर आक्रोशित होकर लडक़ी पक्ष के लोगों ने आरोपी लड़का पक्ष के घर में आग लगा दी.

किशोरी पक्ष इतने पर भी शांत न हुआ और उन्होंने लड़का पक्ष के परिवार के चाचा ज्ञानप्रसाद पुत्र बद्रीप्रसाद के घर में भी घुसकर आग लगा दी. घटना के समय ज्ञानप्रसाद अपने छोटे लड़के की शादी की गोद भराई की रस्म पूरी करने गये थे. घर में ताला लगा हुआ था. आरोपियों ने मेनगेट का ताला तोड़कर कमरों के ताले तोड़कर कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धनंजय पाण्डेय के मुताबिक सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पुहंचा था. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद जांच पड़ताल की गयी जिसमें मामला किशोरी के चले जाने वाला ही कारण सामने आया है. गहनता से मामले की जांच की जा सही है.

Post a Comment

0 Comments