पंकज सिंह
आजमगढ। अब जेल में बंदियों से रविवार को उनके सगे-संबंधी मुलाकात नहीं कर पाएंगे. शासन की ओर से जेल मैनुवल में संशोधन कर दिया गया है. रविवार को बंदियों की उनके परिजनों से होने वाली मुलाकत को बंद कर दिया गया है.
जेल अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक, नए जेल मैनुवल के अनुसार रविवार व जेल की छुट्टियों को छोड़ कर प्रतिदिन उनके सगे-संबंधी मुलाकात कर सकते है. बंदियों के परिजन सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन मुलाकात कर सकते हैं. लेकिन रविवार के दिन अवकाश रहेगा.
0 Comments