आजमगढ़: लगातार अनुपस्थित रहने वाले आरक्षी को एसपी ने किया बर्खास्त


पंकज सिंह 

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पवई थाने में तैनात आरक्षी राजेश कुमार को लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल, जिले के पवई थाने में तैनात आरक्षी नागरिक पुलिस राजेश कुमार 30 अगस्त 2018 को 01 दिवस आकस्मिक अवकाश पर रवाना हुए थे, बाद समाप्त अवकाश इनकी वापसी 31 अगस्त 2018 को पूर्व दोपहर थी किन्तु आरक्षी उपरोक्त समय से अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हो गये। कर्तव्य निर्वहन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता तथा स्वेच्छारिता बरतने के आरोप में प्रकरण की प्रारम्भिक जांच क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर तथा विभागीय कार्यवाही पीठासीन अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ तोमर से करायी गयी। 

जिसमें उक्त आरक्षी को अपने कर्तव्य पर उपस्थित न होकर अब तक अनवरत अनाधिकृत रूप से कुल 1542 दिन अनुपस्थित रहने का दोषी पाया गया। पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर एक पक्षीय आदेश पारित करते हुए आरक्षी को स्पष्टिकरण हेतु कई अवसर दिया गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त आरक्षी राजेश कुमार को आरक्षी पद की सेवा से बर्खास्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments