वायरल वीडियो में कुछ युवक डांस कर रहे हैं. तभी एक युवक असलहा लेकर आता है और डांस करते हुए फायरिंग करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो जन्माष्टमी के समय का है, अब वायरल हुआ है. उधर, रविवार को बांसगांव के डडवा चतुर गांव निवासी सभाजीत राव ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है.
उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि लोनाव स्थित दुर्गा मंदिर पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा था. उसी दौरान युवक डीजे पर डांस कर रहे थे. इस बीच जिला पंचायत सदस्य आए और डांस करने लगे. साथ ही असलहे से कई राउंड फायरिंग भी की. एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments