कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि मनीषा भंडारी दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने ऐतिहासिक सफलता और एकजुटता पर सभी का आभार जताया। विशिष्ठ अतिथि समर्थ नारी समर्थ भारत की राष्ट्रीय संयोजिका ने संबोधित करते हुए कहां की मां दुर्गा शक्ति और अखंडता की प्रतीक है और हर महिला के अंदर दुर्गा काली सरस्वती और अन्नपूर्णा के रूप में विद्यमान है आज जरूरत है तो अपनी शक्तियों को पहचानने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समर्थ नारी समर्थ भारत की जिला संयोजिका विनीता दीक्षित पाडेय एवं वैश्य समाज की जिलाध्यक्ष कृष्णा खंडेलवाल ने आयोजन मंडल में शामिल सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के प्रति अधिक जागरूक होने पर बल दिया।विनीता दीक्षित पांडेय ने अपने संबोधन मे कहा कि आज हर नारी अपने दैनिक जीवन मे इतनी व्यस्त हो चुकी हैकि उन्हे स्वयं ही ज्ञात नही है कि उनमे असीम शक्तियों का भंडार है। संसद भवन मे संबोधित करने वाली मऊ की बेटी आकर्षिका को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। गरबा ब्लू क्वीन सुरभि एव गरबा क्वीन अर्चना तो एवर ग्रीन मुस्कान मधुलिका का रहा। अतिथि के रूप मे डाॅ एकिका सिहं, सरिता केडिया.डाॅ नीधि वर्मा, मीना अग्रवाल, रूचि अग्रवाल मौजूद रहीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनीता दीक्षित पांडेय, ज्योति सिंह, प्रीतूलता पांडेय, डॉ नम्रता श्रीवास्तव, वीना गुप्ता, कृष्णा खंडेलवाल, मीना अग्रवाल, पूनम पांडेय, उत्तरा सिह, सारिका सिंह, पुष्पा जयसवाल, किरण बनरवाल, आभा त्रिपाठी, पूजा राय, एकिता सिंह, सुनीता पांडेय, नीलम तिवारी, ममता जयसवाल, साधना यादव, दीपिका तिवारी, संगीता द्विवेदी, अनभूति द्विवेदी, हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
0 Comments