लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा. शव पहुंचने के कुछ देर बाद ही सीएम योगी भी पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ाकर मुलायम को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पहुंचे.
पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8.30 बजे के करीब अंतिम सांस ली. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. कल यानी मंगलवार को मुलायम का दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के सीएम केसीआर भी सैफई जाएंगे. नीतीश कुमार मंगलवार को नागालैंड के दौरे पर रहेंगे इसलिए बुधवार को सैफई आएंगे. मंगलवार को अंतिम संस्कार के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. वहीं, तेलंगाना के सीएम केसीआर भी सैफई आएंगे और मुलायम के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन सैफई गांव के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के अनुसार एसटी हसन मुलायम सिंह यादव को सैफई उनके आवास पर पहुंचे श्रद्धांजलि देंगे.
0 Comments