बारिश ने उजागर किया कृष्ण लोक कॉलोनी के जलभराव की समस्या

सचिव डॉ अजीत कुमार ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो निकाय चुनाव का विरोध करेंगे


लखनऊ।
लगातार बारिश के वजह से कृष्ण लोक कॉलोनी जो लखनऊ कानपुर रोड पर स्थित दरोगाखेडा में है, कालोनी में चारों तरफ जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई जिससे कॉलोनी में रहने वाले सभी परिवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। पूर्व में भी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है।


कृष्ण लोक कॉलोनी के सचिव डॉ अजीत ने बताया कि कालोनी के रोड के जर्जर हालात व लखनऊ कानपुर रोड पर बने नाले मे अवरोध होने की वजह से पानी का बहाव आगे नहीं जा पाता है जिसका खामियाजा कालोनी की जनता को भुगतना पड़ता है। पूर्व में भी इस संदर्भ में  विधायक व संबंधित अधिकारीगण को इस विषय में सूचित किया गया था परंतु आज तक इस पर कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी।


कालोनी के अध्यक्ष बी डी बिजोला, संजीव देवनाथ, अनिल मोहन शर्मा, सुदेश अग्रवाल, आशीष, अनिल सराफ, एनके सक्सेना, प्रदीप सिंह व अन्य तमाम परिवारों के लोग काफी आक्रोशित हैं। कहा कि यदि कॉलोनी की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आने वाले नगर निकाय चुनाव मे कॉलोनी के सभी लोग विरोध करेंगे व वोट किसी पक्ष को नहीं दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments