आजमगढ़: चंद्रमा ऋषि के तर्ज पर अब दुर्वासा ऋषि धाम पर होगी भव्य आरती


आजमगढ़। जनपद मे तमसा नदी और मंजूषा नदी के संगम तट पर पूर्वाचल महोत्सव समिति के द्वारा दुर्वासा ऋषि मंदिर पर दिव्य आरती एवं भजन का आयोजन 3 नवंबर दिन गुरुवार को किया जाएगा।

पूर्वाचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय ने कहा कि आजमगढ़ का दुर्वासा ऋषि मंदिर बहुत प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल है तथा यहाँ से लोगों की आस्था जुड़ी है। इस कारण यहाँ नदी पूजन एवं दिव्य तमसा आरती का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग इसके ऐतिहासिक महत्व एवं संस्कृति को जाने और इस तीर्थ स्थल से जुड़े ताकि इस स्थान का पर्यटक स्थल के रूप में पहचान बनें।

आयोजक राम प्रकाश राय उर्फ बब्लू राय (प्रबंधक जे डॉन वास्को स्कूल खोजापुर, आजमगढ़) ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा की सभी सम्मानित जनता जनार्दन को यहाँ आना चाहिए तथा लोगों से अपील करते हुए कहा कि दुर्वासा ऋषि आश्रम के उत्थान में अपना योगदान दें।दिव्य आरती को सफल बनाने के लिए सह-संयोजक नीरज सिंह 'सिहोरा एवं सह-संयोजक आलोक राय उर्फ मंटू राय लोगों को नित्य जागरुक कर रहे।

Post a Comment

0 Comments