पकड़ी गई 10 करोड़ की जीएसटी चोरी, तंबाकू व्यापारी के घर से 80 लाख बरामद


लखनऊ। सीएम योगी के निर्देश पर जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान के तहत गुरूवार को देर रात राज्य कर एसटीएफ की टीम ने फर्रूखाबाद के कायमगंज में तंबाकू व्यापारी के यहां छापेमारी की है. टीम ने छापे में 10 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है।

हालांकि यह आंकड़ा 15 करोड़ तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस घटना की जानकारी एसटीएफ की टीम ने आयकर विभाग को भी दी है। वहीं, तंबाकू व्यापारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस को सूत्रों से जानकारी मिली कि कायमगंज में बड़े पैमाने पर तंबाकू का व्यापार करने वाले लोगों द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही है.

इस सूचना के आधार पर एसटीएफ प्रभारी अपर आयुक्त अरविंद कुमार के निर्देशन में उपायुक्त आरपी कौन्तेय के नेतृत्व में 7 जिलों के 70 अधिकारियों की 11 टीमों का गठन किया. इसके उपरांत सभी टीमों को एक साथ छापा मारने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में टीम ने तंबाकू व्यापारियों के छापेमारी की। वहीं तंबाकू व्यापारी संजय अग्रवाल उर्फ मुन्ना कनेड़ी के आवास पर की गई छापेमारी में 80.6 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments