रिहायशी इलाके में नदी के पानी के साथ घुसा विशालकाय मगरमच्छ-फिर जाने क्या हुआ !


प्रयागराज। जिले के शिवकुटी इलाके में पानी के साथ-साथ मगरमच्छ भी बहकर रिहायशी इलाके में आ गया. सोशल मीडिया यूजर ने विशालकाय मगरमच्छ के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो साझा किया है. वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दे रहा है जिसका मुंह बांधकर लोग उसे रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये मगरमच्छ इतना विशालकाय है कि वो हिलने का नाम भी नहीं ले रहा है. खींचने पर वह सिर्फ अपनी पूंछ को हिला देता है.

घटना ओल्ड बस स्टैंड के पास एक कॉलोनी की है. भारी बारिश के बीच इधर-उधर भटकते मगरमच्छ को देखते ही स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को सूचित किया. पास के माधव नेशनल पार्क से एक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अजय भार्गव की टीम ने मगरमच्छ को राष्ट्रीय उद्यान परिसर स्थित सागर झील में छोड़ दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मगरमच्छ को घर-घर जाकर घूमते देखा जा सकता है. नाला ओवरफ्लो होने की वजह से शिवपुरी जिला कॉलोनी में जलभराव हो गया जिससे पानी के साथ-साथ मगरमच्छ भी घुस गया. इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर इलाके को लोग दंग रह गए. इसके बाद रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया जो मगरमच्छ को पकड़कर ले गई.

Post a Comment

0 Comments