आरोपी ने बुजुर्ग की कॉल के दौरान ही फोटो कैप्चर कर ली और ब्लैकमेल करने लगा. उसने बुजुर्ग की तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. इस बात से डरकर बुजुर्ग ने उसको पैसा देने की बात मान ली. आरोपी ने बुजुर्ग को दो बैंक अकाउंट दिए और 2.99 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए. 29 जुलाई को बुजुर्ग ने अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग के पड़ोस में रहने वाले 58 साल के शख्स भी इसी तरह ठगी का शिकार हो चुके हैं. उनके पास भी एक अनजान महिला का वीडियो कॉल आया था. इसके बाद उन्हें डिजिटल वॉलेट से 64 हजार रुपये का पेमेंट करना पड़ा. अंबोली पुलिस ने दोनों ही शिकायतों को एक ही एफआईआर में दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हम पता करेंगे कि इन बैंक अकाउंट को कौन चला रहा है. दो जगहों से जो ट्रांजैक्शन किए गए हैं वे एक ही शख्स को किए गए हैं या फिर वे अलग-अलग हैं.
0 Comments