ममता हुई निर्दयीः रोते हुए मासूम बेटे को हाइवे पर फेंका, कार से कुचल कर मौत


बागपत। जिले से बेहद ही दर्दनाक प्रकरण प्रकाश में आया है. जिस बच्चे को अपनी कोख में रखने के दौरान तमाम तरह के दर्द झेलने वाली मां इतनी निर्दयी हो गई कि बच्चे का रोना नहीं बर्दाश्त कर सकी. बच्चे के लगातार रोने से कुपित मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को हाइवे पर फेंक दिया. जिसकी तेज गति से जा रही कार से कुचलकर मौत हो गई. आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई जा रही है.

दरअसल, बागपत निवासी महिला सीता शुक्रवार सुबह अपने डेढ़ वर्षीय बेटे काला को गोद में लेकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नगर के केनरा बैंक के पास खड़ी थी. उस दौरान बच्चा बहुत रो रहा था. महिला के प्रयास के बावजूद बच्चा चुप नहीं हुआ. इसके बाद महिला ने अचानक गुस्से में बच्चे को हाईवे पर फेंक दिया. तभी वहां से तेज गति से गुजर रही कार ने बच्चे को कुचल दिया. लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. आनन-फानन में राहगीर बच्चे को सीएचसी लेकर पहुंचे.

चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित किया. हादसे की चश्मदीद बच्ची ने रोते हुए कहा कि उनकी माता ने भाई को सड़क पर फेंका है. वहीं मासूम बच्चे की मौत से हर कोई दुखी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा. उधर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में आरोपित महिला अर्द्धविक्षिप्त बताई गई है. हर बिंदु पर जांच चल रही है.

Post a Comment

0 Comments