फंदे से लटका मिला भाजपा नेता के बेटे-बेटी का शव... दोपहर में किसी बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद


गोरखपुर। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य के बेटे और बेटी ने शुक्रवार की दोपहर में खुदकुशी कर लिया. दोनों की लाश गांव के पुराने मकान में फंदे पर लटकती मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों का शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही शुभचिंतको की भीड़ जुट गई. जिला अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक आत्महत्या का वजह नहीं पता चल सकी है. बताया जा रहा है कि दोपहर में किसी बात को लेकर भाई-बहन में विवाद हुआ उसके बाद उन्होंने मौत को गले लगाया है.

खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली निवासी छोटेलाल मौर्य भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं. शुक्रवार की दोपहर में घर पर कुछ लोग आए थे. उन्हें चाय-पानी देने बाद दोनों पुराने मकान में उनकी बेटी पूनम (23) और बेटा सोनू (20) गए वहां दोनों का शव फंदे से लटकटा मिला. बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी बात को लेकर खुदकुशी कर ली. हालांकि एक साथ भाई-बहन के खुदकुशी करने से परिवार के साथ पूरा गांव सन्न रह गया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, छोटेलाल मौर्या के पांच बच्चे हैं. जिनमें 3 लड़की और 2 लड़के हैं. सबसे बड़ी बेटी पूनम सेंटएंड्रयूज से लॉ कर रही थी. पूनम के बाद दूसरे नंबर का बेटा सोनू उर्फ सन्नी बीए में एडमिशन के लिए प्रयासरत था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पूनम और सन्नी सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक घर पर आए कुछ लोगों को चाय पानी दिए। इसके बाद भाई बहन दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. एक बजे के आसपास नए घर के पीछे पुराना मकान है, वहीं पर दोनों एक ही कमरे में फंदे लगा लिया. अन्य तीन बच्चों में पूजा तीसरे नम्बर की बेटी वहीं प्रीति चौथे नम्बर की बेटी जबकि रवि प्रताप पांचवा नम्बर का बेटा है.

Post a Comment

0 Comments