आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आजमगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ब्रह्मस्थान के स्व0 सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिन कबड्डी एवं कुश्ती की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा-कबड्डी महिला-पल्हनी़ प्रथम, अजमतगढ़ द्वितीय, तहबरपुर तृतीय, कुश्ती महिला 50 किग्रा0-सारिका सठियांव प्रथम, अन्नू द्वितीय, तनु पल्हनी तृतीय, 53 किग्रा0-प्रीती यादव पल्हनी प्रथम, कुमकुम कोयलसा द्वितीय, करिश्मा हरैया तृतीय, 55 किग्रा0- रागिनी सठियांव प्रथम, सकुन्तला द्वितीय, निष्ठा कोयलसा तृतीय, 57 किग्रा0- साबरमती सठियांव प्रथम, नेहा पटेल हरैया द्वितीय, अस्मिता वर्मा कोयलसा तृतीय 59 किग्रा0-जया विश्वकर्मा सठियांव प्रथम, नेहा यादव सठियांव द्वितीय, अंशु पल्हनी तृतीय, कुश्ती पुरूष 53 किग्रा0-रंजीत यादव लालगंज प्रथम, राजन यादव पल्हनी द्वितीय, बेचन यादव तहबरपुर तृतीय, 57 किग्रा0-नीरज यादव पल्हनी प्रथम, शिवम यादव रानीकीसराय द्वितीय, आशीष तहबरपुर तृतीय 61 किग्रा0-विपिन यादव पल्हनी प्रथम, विकास यादव लालगंज द्वितीय, आदित्य यादव मेहनगर तृतीय 65 किग्रा0-अभिषेक यादव लालगंज प्रथम, आलोक यादव सठियांव द्वितीय, पियुष यादव पल्हनी तृतीय, 70 किग्रा0-अभिषेक यादव सठियांव प्रथम, अश्वनी कुमार अतरौलिया द्वितीय, शिवम पल्हनी तृतीय।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण के0के0 सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता को देखने पर ऐसा महसूस हो रहा है कि हर घर में खेल का वातावरण तैयार हो रहा है जिसमें बच्चे अपना भविष्य बना सकते हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह ने जनपद के 22 विकास खण्डों से आये हुए खिलाड़ियों एवं मख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ए0के0 पाण्डेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, सुरेन्द्र, बीरेन्द्र सिंह, माताप्रसाद यादव, उमेश कुमार, आस्था सिंह, अनिल कमार खरवार, मुस्ताक प्रधान सहायक पवन कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का संचालन डॉ राजेश सिंह द्वारा किया गया।
0 Comments