लखनऊ। हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने की कवायद डाक विभाग ने तेज कर दी है. भारतीय डाक के इस पहल पर आम लोग घर बैठे 25 रुपये में ऑनलाइन अथवा अपनी नजदीकी डाक घर से तिरंगा खरीद सकेंगे. तिरंगा घर पहुंचने पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. तिरंगा शहर से लेकर गांव तक पोस्ट ऑफिस में बिकेगा. ऑनलाइन तिरंगा बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से www.epostoffice.gov.in पोर्टल लांच किया गया है. इस पोर्टल पर लोग घर बैठे तिरंगा खरीद सकेंगे. जीपीओ में अतिरिक्त काउंटर हैं.
पोस्टमास्टर जनरल विवेक दक्ष ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के चलते जीपीओ से लेकर चौक, अलीगंज, महानगर, निरालानगर, आलमबाग, गोमतीनगर, इंदिरानगर, दिलकुशा, विकासनगर डाक घरों में तिरंगा की बिक्री शुरू हो गई है. भारतीय ध्वज का आकार 20 इंच x 30 इंच आकार (बिना डंडे के) है. तिरंगे का बिक्री मूल्य 25/-रुपये प्रति पीस है. भारतीय झंडे पर कोई जीएसटी नहीं है. ध्वज का वितरण निकटतम डाकघर द्वारा निःशुल्क किया जाएगा. किसी भी ऑर्डर पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगाया जाएगा.
डाक विभाग ने हाल ही में ePostoffice पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन बिक्री की घोषणा की. www.epostoffice.gov.in पर जाएं. ePostoffice पोर्टल के होम पेज पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर पर क्लिक करें. तस्वीर के नीचे फ्लैग खरीदने के लिए इमेज पर क्लिक करें लिखा है. डिलीवरी का पता, खरीदे जाने वाले झंडे की मात्रा (शुरुआत में प्रति ग्राहक अधिकतम 5 झंडे) और अपना मोबाइल नंबर डालें. आपको खरीद प्रक्रिया के दौरान नवीनतम फ्लैग कोड का पालन करना होगा. ऑर्डर को पूरा करने के लिए भुगतान करें. एक बार आर्डर के बाद कैंसिल नहीं होगा.

0 Comments