भारत फाइनल में: दोबारा बैडमिंटन स्वर्ण से एक जीत दूर



बर्मिंघम। राष्ट्र मंडल खेलों के मिश्रित टीम बैडमिंटन में लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल खेलते हुए लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार फाइनल में पहुंच गया हैं,भारत,पांच बार के विजेता मलेशिया को हराकर गोल्ड कोस्ट आस्ट्रेलिया 2018 के बाद बर्मिंघम इंग्लैंड 2022 में भी सोना बटोर सकता है, मलेशिया विरुद्ध भी भारत का पलडा भारी हैं।

भारत के चार खिलाड़ी विश्व के टाप-10 में शामिल हैं, इन्हीं चार खिलाड़ियों सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, पी वी सिंधु एवं लक्ष्य सेन ने भारत को स्वर्ण के "लक्ष्य" की ओर बढ़ाया,

भारत ने नेशनल एक्जीबिशन सेंटर हाल-5,सोलिहुल में मिश्रित टीम बैडमिंटन मुकाबले में सिंगापुर को 3-0 से हराकर स्वर्ण की ओर कदम बढ़ाएं, मलेशिया ने इंग्लैंड को भी 3-0 से हराया, विश्व नंबर 8 सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने योंग काई टेरीऔर एंडी जुन लिआंग को 21-11,21-12 से हराया, विश्व नंबर 7 पी वी सिंधु ने पूर्व विश्व जूनियर विजेता 24 वर्षीय येओ जिआ मिन को 21-11 ,21-12 से 32 मिनट में हरा दिया,

विश्व नंबर 10 लक्ष्य सेन ने विश्व विजेता लोह कैन येव को 21-18,21-15 से हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 9 लोह कैन येव को पुरुष एकल में पहला क्रम हैं, लक्ष्य को दूसरा क्रम मिला है

लक्ष्य की लोह पर चौथी जीत

लक्ष्य की लोह पर यह छठवें मुकाबले में चौथी जीत हैं, इससे पहले लक्ष्य ने इसी साल 16 जनवरी को नईदिल्ली में भी विश्व विजेता लोह कैन येव को योनेक्स सनराइज भारतीय खुली बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में 24-22,21-17 से हराकर पहला सुपर-500 खिताब हासिल किया था,अब भारत के लिए राष्ट्र मंडल खेलों का स्वर्ण या रजत पदक तय कर लिया है, 2021में दोनों के बीच हुए तीन में से दो मैच लोह ने जीते थे, लोह ने भारत के किदांबी श्रीकांत को फाइनल में हराकर दिसम्बर मे विश्व बैडमिंटन स्पर्धा जीती जिसमें लक्ष्य, श्रीकांत से सेमीफाइनल में हार गए थे, लक्ष्य, लोह पर लगातार दूसरी शानदार जीत से बहुत खुश है, भारतीय बैडमिंटन टीम राष्ट्र मंडल खेलों का स्वर्ण अपने नाम करने को बेताब हैंl

Post a Comment

0 Comments