फेसबुक पर दोस्ती कर युवक ने किन्नर से रचाई शादी - फिर भाई व उसके साले ने किया दुष्कर्म


कन्नौज।
किन्नर ने पीलीभीत के एक युवक पर फेसबुक पर दोस्ती कर प्यार का झांसा देकर शादी रचाई। इसके बाद भाई और रिश्तेदार के साथ मिलकर दुष्कर्म करने व मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपित ने स्वयं को हिंदू बताया था बाद में वह कानपुर में इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा उसके साथ लूटपाट भी की। इस संबंध में पीड़ित ने बीसलपुर थाने में तहरीर दी है उसने बताया कि आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत करेगी।

शहर के एक मोहल्ला निवासी किन्नर की फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती जनपद पीलीभीत के कस्बा बीसलपुर के पिघइयां रोड ग्यासनगर निवासी कलीम मिर्जा पुत्र मोअज्जिम मिर्जा के साथ हो गई। 10 मई को फर्रुखाबाद में उसके साथ निकाह किया और अगले दिन कानपुर कोर्ट मैरिज कर ली इसके बाद वह उसे बीसलपुर ले गया जहां आरोपित के अलावा उसके भाई एवं उसके साले ने दुष्कर्म किया। वह कन्नौज चली आए तो कलीम यहां आया और उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर घर में रखा 7 तोला सोना व आधा किलो चांदी व 2 लाख रूपए लेकर फरार हो गया।

इसके बाद वह थाना बिसलपुर पहुंची तो पुलिस ने मामला कन्नौज का होने के कारण उसे यहां भेज दिया। किन्नर ने मोबाइल फोन पर बताया कि उसकी तबीयत खराब चल रही है इस वजह से दवा लेने कानपुर के अस्पताल आई हुई है वह यहां जाकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि किन्नर में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज किया।

Post a Comment

0 Comments