![]() |
वाराणसी। नाटी इमली के संजय नगर कॉलोनी के जितेंद्र यादव का 22 वर्षीय इकलौता पुत्र आकाश शनिवार दोपहर राजघाट पुल से गंगा में कूद गया। इसके पूर्व उसने लेबर कॉलोनी निवासी दोस्त अनीश यादव से सेल्फी लेने को कहा। इसके बाद रेलिंग पर चढ़ा और गंगा में कूद गया। यह देख अनीश अवाक रह गया। आदमपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तलाश में देर शाम तक जुटी रही। आकाश का शनिवार को जन्मदिन था। गंगा में कूदने के पहले वह किसी से चैटिंग भी कर रहा था।
घरवालों ने बताया कि आकाश बी. कॉम की पढ़ाई के बाद आईटीआई कर रहा था। शनिवार को जन्मदिन मनाने के लिए पिता से दो हजार रुपये लिये। उसके बाद दोस्त अनीश के साथ बरेका स्थित चाचा के घर गया। वहां कोई नहीं मिला। अनीश ने बताया कि इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट गए। फिर मंडुआडीह के पास बीयर पी। फिर आकाश ने राजघाट पुल पर चलने को कहा। दोनों भदऊ चुंगी तिराहे पर रुके और वहां कोल्डड्रिंग पी। वहां से दोनों राजघाट पुल पहुंचे। अनीश ने जब आकाश से घर चलने के लिए कहा, तब वह किसी से मोबाइल पर चौट करने लगा। कुछ देर चौट करने के बाद अनीश से दोनों की सेल्फी लेने के लिए कहा। फिर अचानक पुल की रेलिंग पर चढ़ कर गंगा में कूद गया। तेज हवा और लहरों के कारण गंगा में तलाश के दौरान बाधा आ रही थी।
बेटे के जन्मदिन के दिन ही इतना बड़ा दुख मिलेगा, परिजनों को इसका अंदेशा भी न था। राजघाट पुल पर परिवार के लोग और रिश्तेदार टकटकी लगाये गंगा में देख रहे थे, बिलख रहे थे। पिता राजेंद्र यादव बार-बार पुलिस से किसी भी तरह उसे जीवित लाने की गुहार लगा रहे थे। बताया कि आकाश ने डेढ़ बजे के करीब कॉलकर कुछ देर में घर आने की बात कही थी। इस बीच दोपहर दो बजे जब घर वालों ने आकाश को कॉल किया तो उसके दोस्त अनीश ने रिसीव किया। बताया कि आकाश राजघाट पुल से कूद गया है। आकाश के पिता तीन भाई हैं। तीनों भाइयों के परिवार में आकाश इकलौता लड़का था।
आकाश के मोबाइल से घटना का कारण पता चल सकेगा। उसका मोबाइल फिलहाल पुलिस के कब्जे में है। थानाप्रभारी का कहना है कि मोबाइल अभी लॉक है। कल उसे अनलॉक कराकर जांच किया जाएगा। तब पता चलेगा कि कूदने से पहले वह किससे चैटिंग कर रहा था। वहीं उसके घरवाले घटना की वजह को लेकर खुद अवाक है। उनका कहना है कि आकाश ने अचानक यह कदम क्यों उठाया इसकी उन्हें खुद कोई जानकारी नहीं है। सुबह तक वह एकदम सामान्य था।

0 Comments