बदनामी के डर से नाबालिग प्रेमी ने ही किया था शिक्षिका का कत्ल - पुलिस ने किया खुलासा


अयोध्या। जिले में एक शिक्षिका की हत्या उसके ही 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी ने कर दी। शिक्षिका प्रेमी पर रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रही थी। जबकि नाबालिग प्रेमी बदनामी के डर से रिश्ता तोड़ना चाहता था। दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद प्रेमी ने लोहे के नुकीले रॉड से गले में वार कर उसका कत्ल कर डाला। पुलिस ने इस सनसनीखेज शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से लूट के 25 हजार रूपये, भारी मात्रा में जेवरात, वारदात के वक्त पहना गया टी शर्ट, खरीदे गए कपडे़ व जूते बरामद कर लिए गए हैं। 

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर स्थित एक कॉलोनी निवासी शिक्षिका की एक जून को हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पुलिस कई पहलुओं सहित वारदात से जुडे़ तथ्यों की पड़ताल करती रही। अयोध्या कोतवाली, कैंट थाना और स्वाट की संयुक्त टीम छानबीन करती रही। पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइंस के सभागार में एक प्रेसवार्ता कर वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद परिजनों की ओर से किसी पर कोई शक नहीं था, इसलिए मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई। पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी खंगाला, छानबीन व पूछताछ की।

पड़ताल के बाद एक 17 वर्षीय नाबालिग प्रकाश में आया। जिसके आधार पर उस अपचारी को महोबरा बाईपास के पास से पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया है कि शिक्षिका से उसका सम्पर्क वर्ष 2019 से था। बकौल पुलिस वह अक्सर मिलता रहता था। हालांकि उसे इस बात का डर था, उसके इस सम्पर्क को जानने के बाद समाज में लोग बुरा मानेंगे। इसलिए परेशान होकर वह सम्बंध तोड़ना चाहता था। यही वजह है कि वारदात के दिन भी वह मिलने गया था। उन्होंने बताया कि दोनों ने सोफे पर बैठकर बात की। जब वह जाने लगा तो शिक्षिका ने उसे रोका। ऐसे में दोनों की बहस हुई। आखिरकार नाबालिग ने लोहे के नुकीले रॉड से गले में मारकर उसकी हत्या कर दी।

Post a Comment

0 Comments