आजमगढ़ः अब बिलरियागंज नगर पंचायत बनेगा नगरपालिका, प्रमुख सचिव ने जारी किया अधिसूचना,

 66 राजस्व गावों को शामिल करने का प्रस्ताव, मांगें गए दावे और आपत्तियां


आजमगढ़। जिले में दो नगरपालिका आजमगढ़ और मुबारकपुर तथा मेहनगर, अतरौलिया, बूढ़नपुर, महराजगंज, जीयनपुर, अजमतगंढ, निजामाबाद, फूलपुर, जहानागंज, माहुल, सरायमीर, लालगंज, बिलरियागंज सहित कुल 13 नगर पंचायतें हैं। इन 13 नगर पंचायतों में से बिलरियागंज को काफी दिनों से नगरपालिका बनाए जाने की मांग की जा रही थी। गुरूवार को शासन स्तर से बिलरियागंज को नगरपालिका बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई। शासन की ओर से इस पर दावे और आपत्तियां मांगें गए हैं जिनका निस्तारण करने के बाद अंतिम मुहर लगेगी। बिलरियागंज नगर पंचायत की बढ़ती आबादी और इसके क्षेत्रफल के विस्तार को लेकर काफी दिनों से इसका विस्तार कर नगरपालिका बनाए जाने की मांग की रही थी।

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया था। लेकिन विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव के बाद अब इस पर कार्रवाई तेज हो गई है। शासन स्तर से अब बिलरियागंज को नगरपालिका बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से गुरूवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। अब इस अधिसूचना पर लोगों से दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। फिर इन दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर शासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद शासन की ओर से इस पर अंतिम मुहर लगेगी। बिलरियागंज के नगरपालिका बनने के बाद जनपद में नगरपालिकाओं की संख्या दो से बढ़कर तीन हो जाएगी। जबकि नगर पंचायतों की संख्या में 13 से घटकर 12 हो जाएगी। प्रमुख सचिव की ओर से 15 दिन के अंदर आने वाली दावे और आपत्तियों पर ही विचार करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 66 राजस्व गांवों को बिलरियागंज नगरपालिका में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था। इनमें हारीपुर, चिनहाटी, जगमलपुर, खानकाह, भगतपुर, बघैला, शांतिपुर, बशीरपुर, गद्दोपुर, सुल्तानपुर, लंगड़पुर, छाडूपट्अी, जलालपुर, जगजीवनपुर, होलपुर, बडिहारी, ककरही जसकरन, मकसूदनपुर, बड़िहारी जसकरन, अकबरपुर, चकगुलाल, देवरिया अबूसईद, तेंदुआ, हाजीपट्टी, कांखभार, मधनापार, अंडाखोर, कोठिया, मुहम्मदपुर, छीहीं, चकजिंदा, बिलरियागंज देहात, भटपुरवा, हृदयपुर, वहाबुद्दीनपुर, हेंगाईपुर, अलाउद्दीनपट्टी, गुलवागौरी, जैगहा, नसीरपुर फतेहपुर, शेखूपुर, जमीन शेेखूपुर, मुलनापुर, बगवार, तोफापुर, सियरही, खालिसपुर, जलालुद्दीन पट्टी, छिछोरी, मोहिउद्दीनपुर, चकबेनीराम, बड़ोखर, पांती बुजुर्ग, रामपुर हज्जामपट्टी, इस्माईलपुर गोरिया, देवरिया जप्तीमाफी, डीहा, दोरजी धरहरा, कुर्थीपुर, पिपरहा दुलियावर, पड़री परानपुर, ककरही दुलार, मशीरपुर, तुर्क पड़री, जमीन पड़री और मठ विसंबर शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments