आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़। पूर्वांचल के प्रतिभाशाली तथा परिश्रमी सर्जन व सगड़ी के विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने हरैया विकास खण्ड के अंतर्गत करमड़ी गाँव की अनाथ बच्ची अर्चना पटेल को गोद लेकर मानवता के साथ-साथ एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और संवेदनशील नेता होने का अनूठा संदेश दिया हैं। विधायक का यह अनूठा प्रयास समाज के सम्पन्न और सक्षम लोगों के लिए अनुसरणीय हैं। एक अनाथ बच्ची को गोद लेना बहुत ही दुष्कर और जिम्मेदारियों के एहसास से भरा हुआ कार्य होता है। क्योंकि गोद लेने वाले को अनाथ बच्चे को महज माता-पिता का स्नेह, प्यार और दुलार ही नहीं देना पड़ता है।
बल्कि अनाथ बच्चे को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक, और बौद्धिक रूप से तंदुरुस्त और जवान करना पड़ता है। कुछ सपने मां-बाप के मजबूत कंधों के सहारे ही देख पाते हैं। अर्चना को गोद लेने के बाद सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया किस बच्ची के बारे में हमको यहां के लोगों ने बताया जानकारी मिलने के बाद हमने यह निर्णय लिया किस की देखरेख शिक्षा दीक्षा और शादी की जिम्मेदारी हम स्वयं उठाएंगे समाज में इस तरह के कार्य से निश्चित रूप से बदलाव आएगा और जिन बच्चों का कोई सहारा नहीं है उनका जीवन भी सुखमय होगा।
वही विधायक की धर्मपत्नी अनीता पटेल ने कहा कि विधायक जी ने तो पहले बच्ची को गोद लिया और दूसरे दिन हम को जानकारी दी। लेकिन यह जानकारी बहुत ही सुखद रही एक बेटी के रूप में इस बच्ची को स्वीकार कर इसकी जिंदगी को सवारने का हम दोनों पूरी तरह से प्रयास करेंगे। आज विधायक ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अर्चना के घर पहुँच कर कपड़े और अन्य जरूरी सामानों को उपलब्ध कराया। वही इस मौके पर हरेंद्र पटेल युवा जिला अध्यक्ष सरदार सेना ,रणधीर पटेल, रामाश्रय पटेल, ओम प्रकाश पटेल, विशाल पटेल, हरकेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments