पंकज सिंह
आजमगढ़। महराजगंज पुलिस व एसटीएफ टीम की संयुक्त प्रयास से भोलेभाले लोगों को निशाना बनाकर रूपया दुगना व नकली नोट के जरिए ठगी करने वाले को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 7 सफेद कागज में पैक गड्डी जिसमे से 02 गड्डी में आगे पीछे 100-100 के नोट लगे है, 4 मोबाइल, नगदी 6740, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड व भिन्न-भिन्न बैंक के डेबिट व एटीएम कार्ड व बिना नंबर की रेनाल्ट काइगर सफेद रंग बरामद किया।
उ0नि0 रणजीत सिंह मय हमराह का0 राबाबू थाना हाजा से रवाना होकर लखनउ के जनेश्वर मिश्रा पार्क पहुँचे जहां पर एसटीएफ निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की। गेट के बाहर सड़क किनारे खड़ी सफेद रेनाल्ट गाड़ी को रोककर उक्त वाहन के पास पहुँचे तो एकाएक पुलिस को देखकर गाड़ी से उतर कर तीन व्यक्ति भागने लगे।पुलिस ने तीनों को दौड़कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में गनेश मौर्या प्रवीन मौर्या व आशीष श्रीवास्तव बताया।
दरअसल, एसटीएफ को काफी दिनों से आजमगढ़ के एक गिरोह के बारे में सूचना मिल रही थी जो रुपये को दुगना करने व नकली नोट के नाम पर लोगो से ठगी करते है तथा भोले भाले व्यक्तियों को पैसे का लालच देकर मुंबई ले जाकर उनकी फर्जी बनवाकर व बैंक में खाता खुलवाकर साइबर फ्राड से प्राप्त रकम को उन खातो में जमा कराता है। इस गिरोह के संबंध में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षणाधीन गोरखपुर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
0 Comments