आजमगढ़ः जिला शासकीय अधिवक्ता के 25 पदों पर नियुक्ति के लिए इस तिथि से शुरू होंगे आवेदन...



पंकज सिंह

आजमगढ़। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल 01 पद, जिला शासकीय अधिवक्त राजस्व मण्डल 01 पद, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल 01 पद, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व 01 पद, सहायक जिला शासकीय अधिवक्त सिविल 04 पद, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी 14 पद , सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व 02 पद एवं सहायक जिला शासकीय अधीवक्त राजस्व मण्डल 01 पद अधिवक्ताओं का पैनल शासन को भेजा जाना है।

उन्होने बताया कि इच्छुक अधिवक्तागण उपरोक्त पदो के लिए आवेदन पत्र भर सकते है। आवेदन पत्र 19 जुलाई 2022 से 02 अगस्त 2022 को अपरान्ह 4ः00 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्राप्त/जमा किये जायेगे। नियुक्ति हेतु शर्ताे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किये गये है। अन्य जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप न्याय सहायक फौजदारी, सिविल एवं राजस्व के पटल से प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments