पंकज सिंह
आजमगढ़। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश को देवगांव कोतवाली पुलिस ने देर रात भीरा मोड़ से गिरफ्तार कर ली। वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। रविवार को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच बदमाश को अदालत में पेश की। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार बदमाश रवि प्रकाश पुत्र स्व. राजबहादुर है। वह देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव का निवासी है। रवि प्रकाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी लालगंज अनुपम जायसवाल ने उसे मसीरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। रवि प्रकाश के खिलाफ देवगांव कोतवाली में केस दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस रवि प्रकाश को रिमांड पर लेने के लिए अदालत में पेश करने जा रही थी।
इस दौरान वह चकमा देकर कचहरी परिसर से फरार हो गया। तभी से रवि प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी। उधर इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अनुराग आर्य ने आरक्षी अखिलेश गोंड़ को निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड रामकिशन चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट होमगार्ड को रिपोर्ट भेज दिया। उधर पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार को कोतवाल देवगांव गश्त पर थे। इस दौरान भीरा मोड़ के पास खड़ा रवि प्रकाश दिखाई दिया। कोतवाल ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
0 Comments